Use of Has to and Have to in spoken English
Has to/Have to का अर्थ किसी काम को करना/पडता है (मजबूरी को दर्शाता है )
[Subject + Has to / Have to +Verb 1 Form + Object.]
A) [Subject + Have to +Verb 1 Form + Object.]
Subject बहुवचन के साथ (I, We, You, They) Have to का प्रयोग करते हैं।
1) मुझे जाना है। I have to go.
2) मुझे बैठना है। I have to sit.
3) मुझे पढना है। I have to read.
4) मुझे देखना है। I have to see.
5) मुझे खेलना है। I have to play.
6) मुझे कॉल करना है । I have to call.
7) मुझे खाना है। I have to eat.
8) मुझे सोना है। I have to sleep.
9) मुझे कहना है। I have to say.
10) मुझे पूछना है। I have to ask.
11) हमें आज निकलना ही है।
We have to leave today.
12) तुम्हेें बाइक चलानी पडती है।
You have to drive a bike.
Interrogative :-
[ Have + Subject + to +Verb 1 Form + Object.]
1) क्या हमें आज निकलना ही है।
Have we to leave today.
Wh Family Question:-
[ WH+ Have + Subject + to +Verb 1 Form + Object?]
1) हमें आज क्यों निकलना ही है?
Why Have we to leave today?
3) मुझे क्याेें पढना है? Why Have I to read?
4) मुझे कब पढना है? When Have I to read?
5) मुझे कितने बजे पढना है?
At what time have I to read?
6) मुझे बाजार कैसे जाना है?
How have i to go to market?
7) मुझे किसके साथ बाजार जाना है?
With whom have i to go to market?
B) [Subject + Has to + Verb 1 Form + Object.]
Subject एक वचन शब्दों के साथ Has to का प्रयोग होता है। (He,She, It, Ram, Shayam, Your father, Your mother, your teacher, )
Note:- I and you के साथ हमेशा Have to आता है।
1) उसे स्कूल जाना पडता है।
She has to go to school.
2) उसे बाजार जाना पडता है।
He has to go to market.
3) राम को पढना पढता है।
Ram has to read.
4) तुम्हारे पापा को भोपाल जाना पडता है।
your father has to bhopal.
0 Comments