घर में बोले जाने वाले अंग्रेजी वाक्‍य हिन्‍दी में

घर में बोले जाने वाले अंग्रेजी वाक्‍य हिन्‍दी में

तुम क्यों रो रहे हो ?
Why are you crying.

कुछ भी आपके पास है मेरा है।
Whatever you have is mine.

तुमने क्यों पूछा?.
Why you ask

तुम कब सोए?
When did you sleep

आप क्या करने की कोशिश कर रहे हो?
What are you trying to do.

क्या आपको पता है हम कहां मिलेंगे
Do you know where we will meet.

आप क्या करने की कोशिश कर रहे हो
What are you trying to do

कौन सी मूवी तुम देखना चाहते हो
What movie do you want to see

इस तस्वीर को कौन बना सकता है?
Who can make this picture?

आपको कौन सी बुक चाहिए?
Which book do you want?

तुम अंदर क्यों नहीं आते?
Why don't you come in?

कौन सी जगह को सबसे ज्यादा पसंद है।
Which place likes most

मुझे नहीं पता क्या है यह
I don't know what it is.

आप कहां जा रहे थे?
Where were you going?


क्या कोई ख़ास बात है?
Is there anything special?

मै इंटरव्यू के लिए आया हूँ !
I am here for an interview.

तुम्हे कैसे पता?
How do you know?

मेरा सर दर्द से फट्टा जा रहा है !
My head is splitting.

ऐसा कैसे हो सकता है की वो नही आ रहा है?
How Come he is not coming?

इसे दिल पर मत लेना !
Don't take it to heart.


वैसे भी तेरी जगह नहीं ।
Anyway, not your place.

तुम को नहीं पहचानता।
I do not recognize you

तेरी जैसी तो बिल्कुल नहीं।
Not like you at all

मुझे परेशान करने की कोशिश मत करना
Don't try to disturb me.

मैं अकेले ही खुश हूँ।
I am happy alone.

तू किसी और की नहीं हो सकती
You can't be anyone else

मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं।
I do not need you.

मेरा समय भी आएगा।
My time will also come.

तेरे से अच्छी होंगी।
Will be better than you

एक दिन पछताओगे तुम।
You will regret one day.

तुम्हारे जैसे धोखेबाज नहीं हैं।
There are no cheaters like you.

मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा।
I will never forgive you.

मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी तुमने।
You ruined my life

तुम किसी के लायक नहीं हो
You don't deserve anyone.

तुम पर दोबारा विश्वास नहीं कर सकता।
Can't believe you again

धोखेबाज नहीं होगी।
will not be deceived

तुझ पर विश्वास करना मूर्खता है।
It is foolish to believe in you

मुझे तुमसे अच्छा मिल गया।
I got on well with you


Words  Daily Use some

 Rules:-

What + to + V1

What to eat?  क्या खाना है?

What to drink?  क्या पीना है?

What to do?  क्या करना है?

What to show क्या दिखाना है?

What to wear?  क्या पहनना है?

What to write?  क्या लिखना है ?

What to bring?  क्या लाना है ?

What to ask?   क्या पूछना है?

What to say?   क्या कहना है?

What to read?  क्या पढना है?

Post a Comment

0 Comments