Use of This That These Those In Hindi

Use of This That And These Those in Hindi


Use of  This,  That  [एकवचन ( Singular ) होते है]


This = यह 

    This- यदि कोई एक वस्‍तु जो बोलने वाले के नजदीक (पास) में हो उसके साथ हम This का प्रयोग करते है।

That = वह 

   That - यदि कोई एक वस्‍तु जो बोलने वाले से दूर है  उसके साथ हम That का प्रयोग करते है।

Example :

यह एक किताब है।   This is a book.

वह एक किताब है।   That is a book.

यह एक पेन  है।  This is a pen.

वह एक पेन है।  That is a pen.

यह एक सेब है।   This is an apple

वह एक सेब है।   That is an apple.

यह एक घर हैं  This is a house.

वह एक घर हैं  That is a house.

Use of These Those [ बहुवचन (Plural ) होते है।] 


These = ये , ये सब 

  ( यदि बोलने वाले के पास में एक से ज्यादा वस्‍तुऐं है तो हम These का प्रयोग करते है )

Those = वे , वो सब 

( यदि बोलने वाले से दूर एक से ज्यादा वस्‍तुऐं है तो हम Those का प्रयोग करते है)


Example :

ये किताबें है। These are books.

वे किताबें हैं।  Those are books.

ये गुब्बारे हैं।  These are balloons.

वे गुब्बारे हैं।  These are balloons.

ये सेब हैं। = These are apples.
वे सेब हैं. = Those are apples.

ये घोड़े है। = These are horses.
वे घोड़े हैं। = Those are horses.


ये पुराना फ़ोन है।
This is old phone.


यह तुम्‍हारा घर है।
This is your home.

यह खेल अच्छा है।
This game is nice.

यह एक पेन है।
This is a pen.

यह लेपटॉप तुम्‍हारा है।
This is your leptop.

वह तुम्‍हारा कमरा है।
That is your room.


यह मेरा दोस्त विजय  है।
This is my friend, vijay.

ये सब मेरे दोस्त हैं।
These are my friends.

Post a Comment

0 Comments