Past Continuous Tense (was/ware) in hindi

Past Continuous Tense

(WAS/WERE) 

Past Continuous Tense में Past में  कोई  क्रिया जारी रहती थी।
पहचान - हिन्‍दी वाक्‍यों के अंत में  रहा था, रही थी, रहे थी रहे थे इत्‍यादि आते है। जैसे मैैं पढ रहा था। वह खेल रहा था। वे लिख रहे थे। 
  
A) I, He,She,it,Name,Singular Subject के साथ Was का प्रयोग करते है। 
B) You, They, We, Plural Subject के साथ Were का प्रयोग करते है।


A)  Affirmative Sentence:-

Subject + was / were +V 1st Form +ing + Object + ow.

1) You were going to office.
आप ऑफिस जा रहे थे। 
2) You were going to market.
आप बाजार जा रहे थे। 
3) They were going to market.
वे बाजार जा रहेे थे।  
4) We were going to market.
हम बाजार जा रहे थे। 
5) Ram and sonu were going to market.
राम और सोनू बाजार जा रहे थे। 
6) She was going to market.
वह बाजार जा रही थी। 
7) He was going to market.
वह बाजार जा रहा था। 
8) Ram was going to market.
राम बाजार जा रहा था। 
9) Your father was going to office.
तुम्‍हारे पिताजी ऑफिस जा रहे थे। 
10) Your mother was going to office.
तुम्‍हारी माताजी ऑफिस जा रही थी। 
11) Your sister was going to market.
तुम्‍हारी बहन बाजार जा रही थी।
12) I was going to market.
मैं बाजार जा रहा था।

B)  Negative Sentence:-

Subject + was / were +V 1st Form +ing + Object + ow.

1) You were not going to office.
आप ऑफिस नहीं जा रहे थे। 
2) You were not going to market.
आप बाजार नहीं जा रहे थे। 
3) They were not going to market.
वे बाजार नहीं जा रहे थे। 
4) We were not going to market.
हम बाजार नहीं जा रहे थे। 
5) Ram and sonu were not going to market.
राम और सोनू बाजार नहीं जा रहे थे। 
6) She was not going to market.
वह बाजार नहीं जा रही थी। 
7) He was not going to market.
वह बाजार नहीं जा रही थी। 
8) Ram was not going to market.
राम बाजार नहीं जा रहा था। 
9) Your father was not going to office.
तुम्‍हारे पिताजी ऑफिस नहीं जा रहे थे। 
10) Your mother was not going to office.
तुम्‍हारी माताजी ऑफिस नहीं जा रही थी। 
11) Your sister was not going to market.
तुम्‍हारी बहन बाजार नहीं जा रही थी।
12) I was not going to market.
मैं बाजार नहीं जा रहा था।

C)  Interrogative Sentence:-

was / were +Subject + V 1st Form +ing + Object + ow ?

1) were you going to office? 
क्‍या आप ऑफिस जा रहे थे ?
2) were you going to market ?
क्‍या आप बाजार जा रहे थे ?
3) were they going to market?
क्‍या  वे बाजार जा रहे थे ?
4) were we going to market ?
क्‍या हम बाजार जा रहे थे ?
5) were ram and sonu going to market ?
क्‍या राम और सोनू बाजार जा रहे थे ?
6) was she going to market ?
क्‍या वह बाजार जा रही थी ?
7) was he going to market ?
क्‍या वह बाजार जा रहा था ?
8) was ram going to market ?
क्‍या राम बाजार जा रहा था ?
9) was your father going to office ?
क्‍या तुम्‍हारे पिताजी ऑफिस जा रहे थे 
10) was your mother going to office ?
क्‍या तुम्‍हारी माताजी ऑफिस जा रही थी ?
11) was your sister going to market ?
क्‍या तुम्‍हारी बहन बाजार जा रही थी ?
12) was i going to market ?
क्‍या मैं बाजार जा रहा था ?

D)  Interrogative + Negative  Sentence:-

was / were + Subject + not + V 1st Form + ing + Object + ow ?

1) were you not going to office?
क्‍या आप ऑफिस नहीं जा रहे थे ? 
2) were you not going to market.
क्‍या आप बाजार नही जा रहे थे ?
3) were they not going to market.
क्‍या वे बाजार नहीं जा रहे थे 
4) were we not going to market.
क्‍या हम बाजार नहीं जा रहे थे ?
5) were ram and sonu not going to market.
क्‍या राम और सोनू बाजार नहीं जा रहे थे ?
6) was she not going to market.
क्‍या वह बाजार नहीं जा रही थी ?
7) was he not going to market.
क्‍या वह बाजार नहीं जा रहा था ?
8) was ram not going to market.
क्‍या राम बाजार नहीं जा रहा था ?
9) was your not father going to office.
क्‍या तुम्‍हारेे पिताजी ऑफिस नहीं जा रहे थे 
10) was your not mother going to office.
क्‍या तुम्‍हारी माताजी ऑफिस नहीं जा रही थी ?
11) was your sister not going to market.
क्‍या तुम्‍हारी बहन  बाजार नहीं जा रही थी?
12) was i not going to market.
क्‍या मैैं बाजार नहीं जा रहा था ?


E)  WH Interrogative Sentence:-

WH + was / were + Subject + V 1st Form + ing + Object + ow ?

1) where were you going to office?
तुुुम ऑफिस कहां जा रहे हो?
2) when were you going to market?
आप बाजार कहां जा रहे थे ?
3) how were they going to market?
वे बाजार कैसे जा रहे थे ?
4) At what time were we going to market?
हम बाजार कितने बजे जा रहे थे ?
5) With whom were ram and sonu going to market ?
राम और सोनू बाजार किसके साथ जा रहे थे ?
6) when was she going to market?
वह कब बाजार जा रही थी ?
7) when was he going to market?
वह कब बाजार जा रहा था ?
8) when was ram going to market?
राम कब बाजार जा रहा थे ?
9) when was your father going to office?
तुम्‍हारे पिताजी कब ऑफिस जा रहे थे ?
10) when was your mother going to office?
तुम्‍हारी माताजी कब ऑफिस जा रही थी ?
11) when was your sister going to market?
तुम्‍हारी बहन कब बाजार जा रही थी ?
12) when was i going to market.
मैं कब बाजार जा रहा था ?

Post a Comment

0 Comments